Wednesday, September 23, 2015

लॉन्च से पहले ही अमेजन इंडिया पर लीक हुई नए गूगल एलजी नेक्सस 5एक्स की जानकारी

गूगल 29 सितंबर को एक इवेंट करने जा रहा है जिसमें नए नेक्सस डिवाइस को लाॅन्च करने की योजना है। आशा है कि इस इवेंट में कंपनी दो नेक्सस फोन का प्रदर्शन कर सकती है जिसमें एक नेक्सस फोन का निमार्ण हुआवई द्वारा किया जा रहा है जबकि दूसरे नेक्सस का निर्माण एलजी कर रहा है।
अभी इस बात को लेकर चर्चा जारी ही थी कि अमेजन इंडिया ने एलजी निर्मित नेक्सस की जानकारी लीक कर दी। एलजी नेक्सेस 5एक्स के तकनीकी पक्ष की पूरी जानकारी के अमेजन इंडिया पर लिस्ट हो चुकी है।
हालांकि अमेजन इंडिया पर लिस्ट हुए नेक्सेस 5एक्स के सिर्फ स्पेसिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध है। कंपनी ने एलजी नेक्सेस 5एक्स की इमेज या इसकी कीमत के बार में फिलहाल कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2—इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। एलजी नेक्सस 5एक्स की स्क्रीन आईपीएस तकनीक से लैस है। फोन को एंडरॉयड के सबसे नए आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया गया है।

एलजी नेक्सस 5एक्स को क्वालकॉम एमएसएम 8992 चिपसेट पर पेश कियाा गया है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का हेक्साकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही फोन में 2जीबी रैम मैमारी और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। अमेजन पर दी गई जानकारी के अनुसार इसमें इसमें एक नैनो सिम का प्रयोग होता है।
फोटोग्राफी के लिए एलजी नेक्सस 5एक्स में 12.3-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,700 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने 17 घंटे टॉकटाईम और 300 घंटे स्टैंडबाई टाइम का दावा किया है।
एलजी नेक्सस 5एक्स की मोटाई 10एमएम है और वजन 177 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ के अलावा 4जी एलटीई सपोर्ट भी है।

No comments:

How to Use an Android device as Second Monitor for your PC or MAC

How to Use an Android device as Second Monitor for your PC or MAC!! 💠 The method is quite simple and easy and you just need to follow...